आमला बैंक ऑफ इंडिया आमला टाऊन शाखा के सभी स्टॉप द्वारा दिव्यांजन वृद्ध जन को आर्थिक सहायता दी
बैंक ऑफ इंडिया आमला द्वारा आर्थिक सहायता दी गई

आज बैंक ऑफ इंडिया के खंडवा जॉन की आमला टाउन शाखा के सभी स्टाफ द्वारा दियांग जन, वृद्ध जनों,तथा निराश्रित महिलाओं को, अनाथालयों के कुछ लोगोंको आर्थिक सहायता के रूप में फ्रूट्स ,अनाज , चावल, दाल , तेल,चीनी,और अन्य घरेलू आवश्य रोजमर्रा की वस्तुएं प्रदान की गई और उन्हें हर साल इसी प्रकार की मदद का आश्वासन भी दिया जिसने बैंक ऑफ इंडिया ने एक नए पहल करके सामाजिकता का नया संदेश दिया प्रमुख रूप से मैनेजर प्रीति जी ,असिस्टेंट मैनेजर अश्वनी जी, कैशियर बाबू राजेश जी , अभिलाष जी,सनी चौहान ,मनोज वाधवा,कृष्णा सोनी जी,और अन्य ग्राहकों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का आयोजन श्री मनोज वाधवा जी ने किया और अपने शब्दों से कार्यक्रम के बारे में भी बताया सभी ग्राहकों से भी बैंक ऑफ इंडिया से हमेशा जुड़े रहने की अपील भी की और बैंक ऑफ इंडिया की टैग लाइन (रिलेशनशिप बियोंड बैंकिंग )को भी बताया और निभाया ;तथा सभी ग्राहकों की समस्याओं के समाधान के लिए भी आश्वासन भी दिया अंत में सभी को आभार बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर मैडम प्रीति जी ने किया और कहा कि हमारा बैंक सभी ग्राहकों की सेवा के लिए हमेशा अग्रसर रहेगा