
गायत्री परिवार ट्रस्ट कुजबा का किया गया पुनर्गठन
आमला. गायत्री परिवार ट्रस्ट कुजबा का पुनर्गठन आमला के ग्राम कुजबा में संपन्न हुआ। यह पुनर्गठन शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशों के अनुरूप किया गया है ।समिति के नीलेश मालवीय ने बताया कि गायत्री परिवार ट्रस्ट कुजबा का पुर्नगठन किया गया है।
*पुनर्गठन की प्रक्रिया*
इस पुनर्गठन की प्रक्रिया में कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों ने भाग लिया, जिनमें उपजोन समन्वयक दिनेश देशमुख, जिला समन्वयक कैलाश वर्मा, जिला सह समन्वयक रविशंकर पारखे, उपजोन समन्वय समिति के सदस्य संपत राव धोटे एवं अनूप वर्मा शामिल थे।
*नए पदाधिकारी*
इस पुनर्गठन में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। बलवंत राव साबले को मुख्य प्रबंध ट्रस्टी बनाया गया है, जबकि रामचंद्र चिल्हाटे सहायक प्रबंध ट्रस्टी बनाए गए हैं। इसके अलावा, दिनेश चिल्हाटे, श्रीमती मीनाक्षी बाई चिल्हाटे, राजेश कुंभारे, भगवान वागद्रे, लक्ष्मण चडोकर, कृष्णा करोले, राहुल साहू, श्रीमती द्वारका बाई वागद्रे और किस्मत राव ठाकरे को ट्रस्टी बनाया गया है।
*कार्यक्रम में उपस्थित लोग*
इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से परिजन उपस्थित रहे। यह पुनर्गठन सर्वसम्मति से किया गया है, जो कि गायत्री परिवार ट्रस्ट कुजवा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।