https://aamlatimes.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifलोकल न्यूज़

स्कूली बच्चों को बांटी स्कूली सामग्री बच्चे खुशी से झूम उठे

स्वामी जी की जयंती बच्चो के बीच जाकर मनाई

स्कूली बच्चों को बांटी स्टेशनरी, स्कूल बेग और खेल सामग्री
स्कूलों को किए भेंट बैठने की मेट
मनाई स्वामी विवेकानंद की जयंति
आमला। आदिवासी अंचल के दूरदराज क्षेत्र में बसे ग्राम पाचनजोत की शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चों को स्टेशनरी,स्कूल बेग, और खेल सामग्री भेंट की गई साथ ही पाचनजोत के स्कूल और ग्राम बोदूड़ढाना के प्राथमिक स्कूल को बच्चों के बैठने के लिए मेट भी दी गई। दरअसल रविवार यूवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंति पर ग्राम पाचनजोत में एक समारोह आयोजित किया गया था जिसमें स्कूली बच्चों को उपहार दिए गए साथ ही शिक्षा के प्रति सभी को जागरूक किया गया। यूवा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद और क्रांतिकारी बिरसामुण्डा के छायाचित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। अधिवक्ता राजेन्द्र उपाध्याय ने इस अवसर पर कहा कि सभी बच्चें प्रतिदिन समय पर स्कूल जाए मन लगाकर पढे व पढ़लिखकर बड़े पदो पर पंहुचकर समाज को इसका लाभ पंहुचांऐ कार्यक्रम में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक नरवरे भी उपस्थित थे श्री नरवरे ने सभी को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां दी। नगरपालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे ने कहा कि समय समय पर ग्राम की हमारे द्वारा सहायता की जाएगी। वही व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय साहु, रिटायर्ड रेल कर्मचारी अशोक पाल, ग्राम पंचायत की सरपंच सुनिता उइके, ने भी अपने विचार व्यक्त किए। ग्राम पंचायत लादी के सरपंच राजु सिलू ने भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षा ज्योति अभियान के जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि हम सबकों स्वामी विवेकानंद और क्रांतिकारी बिरसा मुण्डा के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए साथ ही सभी बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आना चाहिए। इस क्षेत्र मंे बच्चों का पलायन भी होता है इसके लिए माता पिता को आगे आकर इस पर रोक लगानी चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में फातिमा मेमोरियल ट्रस्ट, व्यापारी संघ आमला, विजेन्द्र भावसार आदि का भी सहयोग रहा।
बच्चें को उपचार के लिए भेजा जाएगा ऐम्स अस्पताल
कार्यक्रम के दौरान एक मां अपने मासूम बच्चें को लेकर आई। बच्चा बीमार था किसी अज्ञात बिमारी से पिड़ित था इस पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक नरवरे ने तुरंत आशा कार्यकर्ता को निर्देश दिए कि बच्चें को उपचार के लिए एम्स अस्पताल भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए।
कानून की दी जानकारी
कार्यक्रम के दौरान श्रीकृष्णलीला फाण्डेशन के राजेन्द्र उपाध्याय ने सभी ग्रामीणों को कानून से जुड़े पहलू समझाए। कोरकू समाज को शासन से मिले अधिकारों की जानकारी दी साथ ही श्री उपाध्याय ने कहा कि सभी को हर हाल में नशे जैसी बुराईयो से दूर रहना चाहिए।
लगाए पौधे
कार्यक्रम के दौरान पौधा रोपण भी किया गया। इस अवसर पर व्यापारी विक्की गुगनानी, शिवम उपाध्याय, शिक्षक पंजु भोण्डे, श्री यादव, प्रदीप कोकाटे, अंकित सूर्यवंशी, कालूराम सिलुकर, किसनु भोपाकर, घनश्याम यादव, जीआरएस. अनिल नागले, देवराम साहु, सदाराम झरबड़े, रतनसिलु, अच्छूलाल भोपाकर, रामचन्द्र दरसीमा, मंजू भोपा, सूखराम बैठेकर, नत्थू भोपाकर,उमाकांत साहु, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!