विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने किया ससुंद्रा ग्राम में 20लाख की लागत से सामुदायिक भवन का का भूमि पूजन
सामुदायिक भवन का हुआ भूमि पूजन

क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी -विधायक योगेश पंडागरे
विधायक पंडागरे ने ससुंदरा मे किया 20 लाख की लागत के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन
आमला। विगत वर्षो में आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगभग करोडो रूपए के निर्माण विकास कार्य कराए गये थे। जिनमें सड़क, पुल-पुलिया एवं भवन बनाकर जनता को समर्पित किये गये थे। जिसका लाभ जनता को मिल पा रहा है ।आगे भी क्षेत्र के विकास के लिए हम प्रयासरत हैं।यह बात विधानसभा विधायक योगेश पंडागरे ने ग्राम पंचायत ससुंदरा मे 20 लाख की लागत से निर्माण हो रहे सामुदायिक भवन के भूमिपूजन करते समय कही। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गड़ेकर सरपंच संजय माथनकर जप सदस्य प्रेमलता माथनकर दिलीप माथनकर पूर्व सरपंच भीमराव माथनकर नांदपुर सरपंच जग्गी सोनपुरे,प्रदीप चौहान पिंटू इवने गायत्री प्रज्ञा पीठ के भिक्कू जी धामोडे नीलेश मालवीय व गायत्री परिवार के सदस्यगण सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
विधायक् योगेश पंडागरे ने ने कहा कि आज का दिन बड़ा की सौभाग्यशाली है पंचायत मे समुदायिक भवन निर्माण एवं विकास कार्यो का भूमिपूजन किया जा रहा है।इस गाव मे उनका बचपन गुजरा है ग्राम के सभी लोग बहोत अच्छे है ग्राम मे सभी जाति समाज के लोग रहते है सभी मे शांति सौहार्द की भावना है सभी ग्रामीण सरपंच सचिव को निर्माण कार्यो मे सहयोग करते है जबकि अन्य कुछ
ग्राम पंचायतो मे 2022 से विकास कार्य ग्रामीणों के आपसी विवाद के चलते लंबित पड़े है विधायक पंडागरे ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा की ग्राम मे 93 लाख की स्वीकृति पाइप लाइन विस्तार कार्य हेतु मिली है इसके अलावा आने वाले एक डेड साल मे घोघरी मेडा गड़ा जलाश्यो से पेयजल पाइप लाइन कार्य मे पठारी इलाके वाले ग्रामो की तरह ससुंदरा को भी शामिल किया है जिससे ग्राम की माता बहनो को पेयजल मिलेगा पानी की समस्या नही होगी
विधायक योगेश पंडागरे ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार के सहयोग विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव तक सड़क पहुंचाने का कार्य किया गया है जिससे ग्राम के अंतिम छोर तक आसानी से पहुँच सकते है।उन्होंने कहा कि जनता मुझे सुझाव दें,जो भी विकास की कमियां रहीं होगी, उन्हें पूर्ण करने की कोशिश की जाएगी।उन्होंने कहा कि पूर्व मे 20 लाख की स्कूल की बाउंड्रीवाल , उप स्वास्थ केंद्र भवन सीसी सडके अन्य विकास कार्य को किया गया है, सामुदायिक भवन् के बनने से कार्यो में रूकावट नहीं आएगी। ग्रामीणजनों के काम आसानी से पंचायत स्तर पर ही सांस्कृतिक मांगलिक कार्यक्रम निपट सकेंगे।
केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा विकास कार्यो में कमी नहीं रहने दी जाएगी विधायक द्वारा हनुमान मंदिर परिसर में कथा भजन समापन के कार्यक्रम मे पूजा अर्चना कर प्रसादी ग्रहण कर ग्रामीणों की समस्या सुनी वही ग्राम के हाइस्कूल परिसर व उपस्वास्थ् केंद्र भवन परिसर मे गायत्री प्रज्ञा पीठ के सदस्यों व ग्रामीणजनों के साथ पौधरोपण किया ।