लोकल न्यूज़
केंद्रीय विद्यालय आमला की छात्रा हंसिनी प्रजापति ने लहराया परचम 91.17 प्रतिशत अंक
हंसिनी प्रजापति ने लहराया परचम

केन्द्रीय विद्यालय आमला की छात्रा हंसनी प्रजापति ने सीबीएसई कक्षा 10वीं में हासिल किए 91.17 प्रतिशत अंक
शिक्षकगण, माता-पिता और परिवार ने दी हार्दिक बधाई
आमला। केन्द्रीय विद्यालय आमला की छात्रा हंसनी प्रजापति ने सीबीएसई कक्षा 10वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 91.17 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। हंसनी प्रजापति पिता महेश प्रजापति की सुपुत्री हैं और उनकी इस उपलब्धि पर सभी ने हार्दिक बधाई दी है।
बधाई देने वालों में शामिल
शिक्षकगण, माता-पिता, इष्ट मित्रगण,परिवार। हंसनी प्रजापति की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार को गर्व है, बल्कि विद्यालय और परिवार भी उनकी इस सफलता से प्रसन्न हैं। हंसनी की मेहनत और लगन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है और आगे भी उनसे बहुत उम्मीदें हैं।