लोकल न्यूज़

आमला से ठानी होते हुए खटगढ़ से बेलोंड के बीच नई सड़क के निर्माण के लिए जनसुनवाई में रखी मांग

सड़क निर्माण के लिए रखी मांग

आवरिया से ठानी होते हुए खटगढ़ से बेलोड के बीच नई सड़क निर्माण के लिए युवाओं ने जनसुनवाई में रखी मांग*

आमला. क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने आवरिया से ठानी होते हुए खटगढ़ से बेलोड के बीच 5 किलोमीटर की नई सड़क निर्माण की मांग की है। इस मार्ग के बनने से आमला से सारणी की दूरी करीब 20 किलोमीटर तक कम हो जाएगी, जिससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि मौजूदा खतरनाक घाट मार्ग से भी राहत मिलेगी।सड़क निर्माण की मांग को लेकर युवाओ ने जनसुनवाई में एसडीएम शेलेन्द्र बड़ोनिया को आवेदन देकर सड़क निर्माण की मांग की है।आसिफ मेमन ने बताया कि वर्तमान में बेलूंड होकर जो सड़क आमला से सारणी जाती है, उसमें एक 6 किलोमीटर लंबी खड़ी चढ़ाई का घाट आता है। दोनों ओर खाई होने से यह मार्ग बेहद खतरनाक बन गया है। यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिससे लोगों में डर बना रहता है।

*आमलावासियों की मांग*

आमलावासियों की मांग है कि नया मार्ग बनने से घाट में चलने की जरूरत नहीं रहेगी और आमला से सारणी की दूरी 10 से 15 किलोमीटर तक घटेगी। यह न केवल यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा बल्कि क्षेत्र के विकास के लिहाज से भी महत्वपूर्ण कदम होगा।यदि सड़क निर्माण के लिए उचित कार्यवाही नहीं की जाती है, तो आमला की समस्त जनता द्वारा प्रदर्शन, चक्काजाम, उग्र आंदोलन, भूखहड़ताल जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

(1) आवरिया से ठानी होते बेलुण्ड तक सड़क निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही है इस ओर प्रशासनजनप्रतिनिधियों द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है अगर सड़क निर्माण नही किया जाता है तो जनता को सड़क पर उतर कर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

आसिफ मेमन युवा आमला

(2) आमला में रोजगार का कोई विकल्प नही है ना ही कोई फेक्ट्री है ऐसे में रोजगार बढ़ाने के लिए सारनी सड़क का निर्माण किया जाना चाहिए।

कमल डांगे युवा आमला

सारनी में सीमेंट फेक्ट्री खुलने की सुगबुगाहट है अगर सीमेंट फेक्ट्री खुलती है तो युवाओ को रोजगार के अवसर मिल सकते है लेकिन सारनी के लिए सुलभ मार्ग ही नही है।

मंटू नागले युवा आमला

युवाओ द्वारा बीते कई दिनों से आवरिया से बेलुण्ड तक सड़क निर्माण की मांग की जा रही है लेकिन जनप्रतिनिधियों के द्वारा कोई प्रयास नही किया जा रहा है यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

सलमान खान युवा आमला

इनका कहना है

आवरिया से ठानी होते हुए बेलुण्ड होते सारणी सड़क निर्माण की मांग जनसुनवाई में की गई है युवाओ का आवेदन कलेक्टर को प्रेषित किया जाएगा।

शेलेंद्र बड़ोनिया एसडीएम आमला

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!