
*संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की 725वीं जयंती मनाई गई*
*धूमधाम और हर्षउल्लास के साथ मनाई गई जयंती*
आमला. नगर के वार्ड क्रमांक 3 में स्थित संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की 725वीं जयंती बड़े धूमधाम और हर्षउल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर श्री सेन जी महाराज का पूजन करके माल्यार्पण किया गया।
*प्रसाद वितरण और सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति*
जयंती के अवसर पर सभी सेन बन्धुओ को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर सेन समाज के टेनी चौहान, ऋषि चौहान, गोकुल चौहान, राजेश सूरे, मनोज सोनपुरे, भींखु सराठे, किशोरी बघेले, विजय मनासे, मुकेश खवादे, कपिल उसरेठे, तुलाराम चौहान, पवन सोलंकी, मिथुन सूरे, संतोष मालवीय आदि सामाजिक बंधु प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
*सामाजिक एकता का प्रतीक*
संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक एकता का प्रतीक देखा गया। सभी सामाजिक बंधुओं ने मिलकर इस अवसर को धूमधाम और हर्षउल्लास के साथ मनाया।
*संत शिरोमणि की शिक्षाओं का पालन*
संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की शिक्षाओं का पालन करते हुए, सामाजिक बंधुओं ने इस अवसर पर एकत्रित होकर उनकी जयंती मनाई। उनकी शिक्षाएं आज भी समाज के लिए प्रासंगिक हैं और हमें सामाजिक एकता और सौहार्द के महत्व को समझाती हैं।