
राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी जरूरी:
आमला जनपद पंचायत आमला के सभा कक्ष में राशन दुकान विक्रेताओं की बैठक हुई बैठक में एसडीएम अमला कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील वर्मा द्वारा ली गई बैठक में ई केवाईसी को लेकर सभी राशन विक्रेताओं को कहा गया कि ई केवाईसी करना सभी हितग्राहियों को अनिवार्य है प्रशासन ने सभी राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी है। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी. के आदेश के अनुसार, ई-केवाईसी नहीं करवाने वाले हितग्राहियों को अप्रैल से राशन नहीं मिलेगा।
राशन वितरण को पारदर्शी बनाने और फर्जी कार्डधारकों पर रोक लगाने के लिए ये कदम उठाया गया है। इससे वास्तविक जरूरतमंदों को ये लाभ मिल पाएगा। हितग्राही निकटतम राशन दुकान या एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड और राशन कार्ड की जरूरत होगी। ये प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है।
अप्रैल 2025 से होगा लागू कलेक्टर ने सभी एसडीएम को राशन दुकानों की निगरानी के निर्देश दिए हैं। वे राशन दुकानदारों की नियमित बैठकें लेकर ई-केवाईसी की प्रगति की समीक्षा करेंगे। प्रशासन ने सभी हितग्राहियों से अपील की है कि वे समय रहते ई-केवाईसी करवा लें। इससे राशन वितरण में किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी। ये व्यवस्था अप्रैल 2025 से लागू होगी।