आर पी एफ आमला द्वारा जीटी एक्सप्रेस से तिगांव छोर पर आत्म हत्या करने वाले व्यक्ति की जान बचाई
आर पी एफ ने बचाई जान

*RPF आमला द्वारा ट्रेन नंबर 12616जीटी एक्सप्रेस से पांडुरना रेलवे स्टेशन के तीगांव छोर पर आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की जान बचाई*
आज दिनांक 09.03.2025 को पांडुरना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के तीगांव छोर पर एक व्यक्ति ट्रेन नंबर 12616 जीटी एक्सप्रेस के इंजन के सामने खड़ा हो गया और इंजन से टकराकर दोनों लाइनों के बीच गिर गया और ट्रेन उसने ऊपर से निकल गई तो तुरंत उप निरीक्षक शिवरामसिंह और आरक्षक महेंद्र मीणा ने उक्त व्यक्ति को एंबुलेंस बुलाकर पॉइंट्समेन की सहायता से पांडुरना सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया उसके सिर में चोट आई है। डॉक्टर द्वारा उपचार के बाद उससे पूछने पर उसने अपना नाम मोहन चंद्रभान कोल्हे उम्र 35 वर्ष पता मेघनाथ वार्ड पांडुरना बताया परिजनों के अनुसार वह सुबह घर से झगड़ा कर आया था ।
RPF आमला के उप निरीक्षक शिवरामसिंह और आरक्षक महेंद्र मीणा की तत्परता और सजगता के कारण उक्त व्यक्ति की जान बच गई है।