मध्य प्रदेशलोकल न्यूज़
आमला पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

आमला नगर के मुख्य बाजार विशेष कर पीर मंजिल से तहसील की ओर जाने वाले मार्ग पर व्यापारियों द्वारा सड़क पर समान रखना एवं बेतरतीब वाहन पार्क होने के कारण सार्वजनिक आवागमन एवं यातायात व्यवस्था में अवरोध आ रहा था, तथा इस संबंध में आम जनता द्वारा शिकायतें भी की जा रही थी।। आज थाना प्रभारी आमला के नेतृत्व में थाना आमला की पुलिस द्वारा बाजारों में सार्वजनिक रोड पर सामान फैला कर रखने वाले दुकानदारों एवं गलत पार्किग में वाहन खड़ा करने वाले लोगों के विरुद्ध अमला पुलिस द्वारा 34 पुलिस एक्ट एवं मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई । कार्यवाही के दौरान 22 चालान 34 पुलिस एक्ट तथा 4 चालान मोटर व्हीकल एक्ट के बनाए गए।