लोकल न्यूज़

आमला कांग्रेस ने जलाया मंत्री पटेल का पुतला

कांग्रेस नेताओ ने जलाया पुतला

कांग्रेस ने फूंका मंत्री पटेल का पुतला

आमला ।। मंत्री प्रह्लाद पटेल के भिख मांगने वाले बयान को लेकर आज गुरुवार को दोपहर 3 बजे ब्लाक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने जनपद चौक पर मंत्री का पुतला दहन किया और मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की कार्यक्रम के उपरांत प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मनोज मालवे ने कहा कि भाजपा और भाजपा के नेता सत्ता के नशे में चूर है। जिस जनता ने उन्हें बहुमत देकर सत्ता में लाया उसी जनता को भिखारी कहना गैरजिम्मेदाराना बयान है।आम जन अपनी समस्या के समाधान के लिए प्रतिनिधि चुनते है और ऐ वही प्रतिनिधि उन्हें भिखारी कह रहे है।वहीं ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज देशमुख ने कहा कि मंत्री प्रह्लाद पटेल को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए इतने वर्ष से सत्ता का सुख भोगने वाले नेताओं को जनता के दुख दर्द नहीं दिख रहे इसलिए तो वह ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयान देकर अपनी मानसिकता को दर्शा रहे है।विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे,नपा उपाध्यक्ष किशोर माथनकर, दीपक दवंडे, छन्नू बेले, गणेश डोमने , विजेंद्र भावसार , दिव्यांश साहू, नीरज कटारिया, प्रदीप कोकाटे, मनीष नागले, यशवंत हुड़े सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!