लोकल न्यूज़

मलकापुर में युवक ने ट्रेन के सामने लेटकर दी जान

युवक ने ट्रेन के सामने लेटकर दी जान

मलकापुर में युवक ने ट्रेन के सामने लेटकर दी जानः पिता तुलादान के लिए ले जा रहे थे, बीच रास्ते से भागकर पटरी के पास पहुंचा

आमला.बैतूल-नागपुर रेल लाइन पर मलकापुर के
पास एक युवक ने ट्रेन के सामने लेटकर आत्महत्या कर ली। उसके पिता तुलादान के लिए ले जा रहे थे, जहां से वह भागा और पटरी पर पहुंच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच
शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, आमला बोड़खी निवासी धर्मेंद्र रावत ने मालगाड़ी के सामने लेटकर जान दे दी। घटना के समय धर्मेंद्र के पिता उसे तुलादान के लिए मलाजपुर ले जा रहे थे। रास्ते में गेंदा चौक पर वह बस से उतरकर भाग गया। इसके बाद वह मलकापुर पहुंच गया। यहां उसने मालगाड़ी के सामने लेटकर आत्महत्या कर ली।
लोगो के अनुसार, धर्मेंद्र पुताई का काम करता था। उसके पिता हमाल हैं। वह पिछले कई दिनों से आत्महत्या की बात करता था। इससे पहले भी फांसी लगाने का प्रयास कर चुका था। उसे शराब की लत थी। करीब तीन साल पहले उसकी पत्नी उससे नाराज होकर मायके चली गई थी। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!