मध्य प्रदेशलोकल न्यूज़

महाबोधि बिहार मुक्ति आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

महाबोधी विहार मुक्ति आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रपति के ताम सौपा ज्ञापन .
. भारी संख्या में उपासक – उपासिकाएँ रही उपस्थित
बुद्ध गया महाबोधि महा विहार मुक्ति आंदोलन में शामिल बौद्ध भिक्षुओं को आंदोलन स्थल से आधी रात को उठाकर जेल भेजने एवं आंदोलन को समाप्त करने की साजिश के विरोध में स्थानीय बौद्ध अनुयायियों एवं अम्बेडकर अनुयायियों के संगठनों के माध्यम से देश के राष्ट्रपति ‘ प्रधानमंत्री ‘ बिहार राज्य के राज्यपाल एवं मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर आक्रोश व्यक्त कर उग्र आंदोलन करने की बात कही वही तथागत गौतम बुद्ध अमर रहे ! महाबोधि विहार लेकर रहेग ! अंतिम सांस तक आंदोलन चलते रहेमा सरकार को दमनकारी नीति छोड़कर शांति का मार्ग अपनाने तक यह जारी रहेगा । बुद्ध यानि शांति हम युद्ध नही बुद्ध चाहते है इसी उद्देश्य की पूर्ति हो !
ज्ञापन सौपते समय भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश सचिव शंकरराव । शेषकर तहसील आमला अध्यक्ष यशंवत झरबड़े, महासचिव राहुल अम्बेडकर, नगर अध्यक्ष संजय सातनकर, बौद्धाचार्य विष्णु झरबड़े दिलीप दवडें, प्रभाकर उबनारे , राजू चौकीकर ,कृष्णा बोरकर ,फूल चंदवर्मा, अरविंद बरड़े ,हरिदास पाटील ,भीमराव निरापुरे, विष्णु झरबड़े, शेषराव चौकीकर, देवेंद्र झरबड़े ,संजय नंदेश्वर, संदीप चौकीकर ,राजेश सिंघड़े, दिलीप चौकीकर ,हेमन्त झरबड़े ,एवं महिला उपासिकाओं में कान्ता हूरमाड़े ,शांता मालवी ,शांता देवी सातनकर ,नालंदा शेषकर, मालती चन्देलकर ,मालती पाटील ,अंजलि झरबड़े ,ज्योति नागले ,शैल कुमारी ,सहित भारी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!