बैंक ऑफ इंडिया खंडवा जोन के साथियों द्वारा विदाई समारोह
बैंक ऑफ इंडिया खंडवा जोन के साथियों द्वारा विदाई समारोह

बैंक ऑफ इंडिया के खंडवा जोन के साथियों द्वारा विदाई समारोह। श्री प्रमोद चतुर्वेदी
गत रविवार 12 बजे खंडवा के स्थानीय होटल राज रेसिडेंसी पर बैंक ऑफ इंडिया खंडवा अंचल के कर्मचारियों द्वारा BOIEU मध्य प्रदेश के सहायक महासचिव साथी श्रीकृष्ण बछानिआ जो बैंक ऑफ इंडिया की सिंगोट शाखा में विशेष सहायक के पद से निवृत्त हुए उनका सम्मान समारोह यूनियन के अध्यक्ष साथी प्रमोद चतुर्वेदी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक एवं अन्य प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर के नेता भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन साथी श्रीकांत शिंदे,मनोज वाधवा, नीलेश भाटी एवं मुकेश पाराशर एवं अन्य साथियों द्वारा सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
साथी श्रीकृष्ण बछानिआ गत 28 वर्षों से यूनियन के विभिन्न पदों पर रहकर कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी अनवरत सेवाओं एवं अप्रतिम नेतृत्व क्षमता को ध्यान में रखते हुए सभी ने उनके सम्मान
समारोह का गरिमामय आयोजन किया, साथ ही उनके सपरिवार स्वस्थ रहने की ईश्वर से प्रार्थना की। अंत में सभी ने सहभोज में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
खंडवा जोन के सभी डिस्ट्रिक्ट के साथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसका नेतृत्व खंडवा जोन के अध्यक्ष श्री प्रमोद चतुर्वेदी जी ने किया
अंत में सभी का आभार चतुर्वेदी जी ने किया