
पूज्यनीय साक्य धमदिन्ना अय्या जी काआमला आगमन आज.
स्थानीय बौद्ध धर्म अनुयायियो का आस्था का केन्द्र करुणा बुद्ध विहार में आज 5.30 बजे धम्म देशना हेतु पूज्यनीय साक्य धम्मदिन्ना अय्या जी का आगमन होने जा रहा है . सभी बौद्ध उपासक उपासिकाओं प्रबुद्ध जनों एवं युवा साथियों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धम्म लाभ लेकर पुण्य पारमिता को बढ़ाये । धम्म का प्रचार प्रसार एवं सभी जगह समता बंधुत्ता भाईचारा बना रहे क्रोध हिंसा से परे रहकर अपने जीवन को सुखी निरोगी बनाने एवं बुद्ध के पावन संदेशों को दुरस्थ अंचलों तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह पूज्य अध्या का नगर आगमन अपने आप में एक स्मरणीय क्षण होगा जो चिरकाल याद रहेगा । करुणा बुद्ध विहार ‘ भारतीय बौद्ध महासभा सहसील शाखा ‘ ‘सुजाता महिला मण्डल . रमाबाई महिला मण्डल ने सभी से उपस्थित रहने की अपील की है। ।