RPF(आर पी एफ) आमला द्वारा ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत 3व्यक्तियों की जान बचाने का कार्य किया
RPF आमला द्वारा 3लोगो की जान बचाई गई

*RPF आमला द्वारा ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत 17 दिन में 03 व्यक्तियों की जान बचाने का सराहनीय कार्य किया
RPF आमला द्वारा ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत श्रीमान वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री मनोज कुमार और सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री कुमार कुरूप महोदय के मार्गदर्शन और निरीक्षक आमला श्री हरिमोहन निरंजन के निर्देशन में उप निरीक्षक शिवरामसिंह ने स्टाफ के साथ चलती ट्रेन से गिरे 02 व्यक्तियों और ट्रेन टकराए 01 व्यक्ति की जान बचाने का सराहनीय कार्य किया है जिसमें दिनांक 05.01.2025 को ट्रेन से 02 व्यक्तियों की स्टाफ के साथ जान बचाई इसी क्रम में दिनांक 17.01.2025 को ट्रेन नंबर 61124 छिंदवाड़ा आमला मेमू से बोरदही जमबाड़ा रेलवे स्टेशन के मध्य सोनू पाल S/O रमेश पाल उम्र 39 वर्ष पता डगरिया पोस्ट बडगांव सरकारी स्कूल के पास थाना आमला जिला बैतूल टकरा गया था जिसका एक पैर घुटने के नीचे से और एक पैर का पंजा कट गया जिसे उसी मेमो से लेकर आमला लाए और उपचार हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सोनू पाल को अग्रिम उपचार हेतु नागपुर रैफर किया।