https://aamlatimes.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifलोकल न्यूज़
महिलाओं ने एक दूसरे को लगाया हल्दी कुम कम
महिलाओं ने मनाया हल्दी कुम कुम

महिलाओं ने एक दूसरे को लगाया कुमकुम, समाज विकास पर की चर्चा
आमला.नगर के बंधा रोड मंदिर बोड़खी में पशुपतिनाथ महिला शक्ति संगठन की महिलाओं ने मकर संक्रांति पर ही हल्दी कुमकुम का आयोजन किया। समाज की महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लेकर एकता का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में सिंधु लोनारे के द्वारा महिलाओं को हल्दीकुम लगाकर उपहार तथा तिल गुड़ बांटा। इस अवसर पर अमिता मालवीय, किरण सोनी, सविता देशमुख, मीणा रावत, किरण रावत, शोभा पंडाग्रे, मनीषा सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में अन्य महिलाए उपस्थित थी।