खुराना परिवार ने मनाया लोहड़ी पर्व

खुराना परिवार ने मनाया लोहड़ी पर्व अग्नि के सामने सबकी खुशहाली के लिए की कामना
आमला. नगर के बोडखी क्षेत्र में खुराना परिवार ने धूमधाम से लोहड़ी का पर्व सुहाद्रपूण तरीके से मनाया साथ ही एक दूसरे को लोहड़ी पर्व की लखलख बधाई दी।जानकारी के अनुसार सोमवार की रात लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। खासतौर पर पंजाबी समाज में लोहड़ी के कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। रात 9 बजे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर लोहड़ी के पवित्र अग्नि को प्रज्ज्वलित किया गया। इस दौरान तिल, गुड़, मूंगफली और रेवड़ी का प्रसाद अर्पित कर समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई। पूजा-अर्चना के बाद उत्सव का रंग और गहरा हो गया, सर्व समाज के लोग लोहड़ी पर में शामिल हुए थे। युवाओं और बुजुर्गों ने मिलकर लोहड़ी पर्व मनाया बच्चों ने भी अपने तरीके से उत्सव का आनंद लिया, जिससे पूरे कार्यक्रम में उत्साह का माहौल बन गया। खुराना परिवार के रितेश खुराना ने बताया कि लोहड़ी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह नई फसल के आगमन और जीवन में नई ऊर्जा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार हमें एकजुटता और भाईचारे का संदेश देता है। कार्यक्रम में रेवड़ी, फुल्ली और मूंगफली का प्रसाद सभी में वितरित किया गया। इस मौके पर तरुण छतवानी,कमल छतवानी,बंटी छतवानी,मुकेश सोनी,अशोक पाल,चिंटू वर्मा,मुकेश वर्मा,आदित्य खुराना,रामस्वरूप खुराना,रेखा खुराना,रीता खुराना, निर्मल धनकानी,दौलतराम धनकानी,मनोज बक्सानी,हीरू गुगनानी आदि पंजाबी समाज के लोग उपस्थित थे।