इस साल रक्षक अवॉर्ड के लिए नाम तय करने का विशेष दायित्व मिला प्रमोद कुमार चतुर्वेदी को
रक्षक अवॉर्ड तय करने का दायित्व मिला

इस साल गणतंत्र दिवस के रक्षक अवार्ड के लिए नाम तय करने का विशेष दायित्व मिला श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी को
आज हो रहे गौरीकुंज सदा ग्रह खंडवा में आयोजित सम्मान समारोह में जो कि गत्र दिवस के उपलक्ष पर रक्षक अवार्ड के रूप में खंडवा में मनाया जा रहा है इसमें कुछ विशेष व्यक्तित्व वाले व्यक्तियों को जिन्होंने अपने-अपने फील्ड में कुछ विशेष कार्य समाज के लिए किया है उनको रक्षक अवार्ड से आयोजित इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा
जिसमें विशेष रूप से भारत के सुप्रसिद्द ख्यातिप्राप्त और जानेमानेव लेखक ,कवि श्री माखन लाल चतुर्वेदी जी के पोते प्रमोद कुमार चतुर्वेदी जी को उनके द्वारा किए गए विशुद्ध सामाजिक कार्यों के लिए सम्माननीय निर्णायक मंडल में शामिल किया गया साथ ही जय नागदा,शबीना शेख ,माइकल जी को भी इस मंडल में शामिल किया गया है इनके द्वारा ही इस कार्यकम में रक्षक अवार्ड में शामिल हस्तियों के नाम की विशेष अनुशंसा द्वारा ही शामिल किया गया
किशोर कुमार जी की नागरी में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंडवा की महापौर अमृता अमर यादव , वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल जी भी उपस्थित रहेंगे
पुरस्कार से अलंकृत होने वाले सज्जनों में , श्री आलोक अग्रवाल जो जिन्होंने नर्मदा बचाओ आंदोलन में विशेष भूमिका निभाई, भारत झांवर जी ,संदीप जी ,सुनील जैन जी, भी सम्मानित होंगे जो कि ऊपर दिए गए शामिल निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा सम्मानित भी होंगे