मध्य प्रदेशलोकल न्यूज़

भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने किया भाजपा जिला अध्यक्ष का जोरदार स्वागत विधायक और मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

*भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार के प्रथम आमला आगमन पर किया जोरदार स्वागत*

*गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर संविधान संगोष्ठी को विधायक डॉ पंडाग्रे एवं जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार ने किया संबोधित*

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद प्रथम आमला नगर आगमन पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार का भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया।
संविधान संगोष्ठी में सम्मिलित होने आमला प्रवास पर पहुंचे जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार का भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के नेतृत्व में जगह जगह स्वागत किया गया ।
उप नगरी बोड़खी में मुख्य स्वागत के साथ साथ पंखा जोड़, बस स्टैंड, जनपद चौक पर भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने फूलमाला एवं भगवा अंग वस्त्र पहन कर नव नियुक्त जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार का अभिनंदन किया । इस दौरान रैली के रूप में संगोष्ठी स्थल पर पहुंचने पर भाजपा मंडल एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारीयों एवं सामाजिक संगठनों ने स्वागत एवं अभिनंदन किया ।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार ने कहा कि भाजपा आमला के प्रत्येक कार्यकर्ता पदाधिकारियों से मेरा जीवन्त संपर्क रहा है आप के स्नेह के लिए आप सभी का साधुवाद आप की आशा एवम अपेक्षा पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

*विधायक डॉ पंडाग्रे एवं जिला अध्यक्ष पवार ने किया संविधान गौरव अभियान अंतर्गत संगोष्ठी को संबोधित*

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भाजपा के द्वारा संविधान गौरव अभियान अंतर्गत संविधान संगोष्ठी को विधायक डॉ पंडाग्रे एवं जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार ने किया संबोधित किया ।
विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा की कांग्रेस के द्वारा लगातार राजनीतिक स्वार्थ सिद्ध के लिए संविधान के नाम पर लोगों में भ्रम फैलाने का काम किया जिसे जनता ने अपने मतों की ताकत से नकार दिया । कांग्रेस ने ही बाबा साहब के संविधान का सर्वाधिक उल्लंघन किया है जिसका इतिहास गवाह है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय संविधान को उसका वास्तविक गौरव प्राप्त हुआ है ।
भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब के संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है भूतकाल को देखने पर पता चलता है कि भाजपा के अलावा कोई भी राजनीतिक दल संविधान की रक्षा करने में सक्षम नहीं है ।
भाजपा के द्वारा देश के सर्वोच्च पदों पर समाज के वंचित पिछड़े वर्गों से आने वाले प्रतिभावान लोगों को आसीन किया क्योंकि भाजपा राजनीतिक परिवादवाद एवं आर्थिक समर्थ पर नहीं योग्यता पर चयन करती है।
वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक नागले ने भी संविधान संगोष्ठी को संबोधित किया भाजपा नगर मंडल आमला अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख की अध्यक्षता ने आहूत संगोष्ठी का संचालन जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर ने किया एवं आभार वरिष्ठ भाजपा नेता चिरोंजी पटेल ने व्यक्त किया ।
इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव वरिष्ठ भाजपा नेता जियालाल पटवारी, हरी यादव प्रदीप ठाकुर राजेश पंडोले सतीश हारोड़े समेत बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारि गण उपस्थित रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!