E-Paperhttps://aamlatimes.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorized

रेत का अवैध भंडारण कर चल रहा रेत का अवैध कारोबार प्रशासन बेखबर

रेत का भंडारण कर चल रहा अवैध कारोबार

रेत का अवेध भंडारण कर शहर मे बड़े पैमाने से चल रहा अवैध कारोबार

आमला शहर मै रेत का भंडारण अलग-अलग जगह पर चल रहा है खुल्लम खुल्ला खेल अवैध तरीके से रेत का भंडारण करके आमला शहर हसनपुर में भी अच्छा खासा देखा जा सकता है और ग्रामीण अंचलों में भी स्टॉक कर कर नदियों से निकाल कर बेच रहे हैं में और देशमुख पेट्रोल पंप की जमीन पर रेत का भंडारण नजर आ रहा है पुलिस थाने से 100 मीटर की दूरी पर रेत का भंडारण लंबे समय से होना बताया जाता है साहू की रेत बेची जा रही है जबकि रेत का बगैर माइनिंग विभाग की अनुमति भंडारण नहीं कर सकते और बिना रायल्टी रेत खुलेआम बेची जा रही है खनिज विभाग का इस और ध्यान ही नहीं है जो भी रायलटी से लाकर बेच रहा है उसके भी कुछ नियम रहते हैं सही पूछा जाए तो खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत व्यापार के मामले मे कार्रवाई करना चाहिए सूत्र बताते हैं कुछ रेत के स्थानीय शहर के कारोबारी लोकल नदी नालो की लोकल भस्वा भी मिक्स कर कर बेची बाहरी जिले की नदियों की रेत मे मिलाकर बेच रहे है नियम कायदों को ताक पर रखकर खुल्लम-खुल्ला खेल रेत् का अवैध व्यापार नजर आ रहा है जबकि जिन ट्रेक्टर ट्रालियों से शहर मे रेत पहुंचाई जा रही है उनमे रजिस्ट्रेड नंबर नही अंकित रहता बगैर कर्मशियल पंजीयन के कृषि उपयोगी ट्रेक्टर ट्रालियों से रेत का व्यवसाय किया जा रहा है जिसमे आर टी ओ विभाग की मिलीभगत है वही रेत का अवैध कारोबारियों का कहना है की हम पर कोई कार्यवाही नही कर सकता है हमारी पकड़ खनिज विभाग और पुलिस विभाग तक है अब देखना होगा खनिज विभाग कब जगाता है और अवैध भंडारण करने वाले के ऊपर कारवाई कब करता है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!