E-Paperhttps://aamlatimes.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorized

जय भवानी जय शिवाजी के उदघोष से गूंज उठा जम्वाडा

जय भवानी जय शिवाजी

जय भवानी जय शिवाजी के उदघोष से गूंज उठा जम्बाड़ा

श्रीकृष्ण लीला फाउंडेशन और ग्राम पंचायत जंबाडा के सहयोग से शिवाजी पार्क जम्बाड़ा में आज शिवाजी महाराज की प्रतिमा को स्नान करवाया गया तथा नया ध्वज लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम में शामिल नायब तहसीलदार श्याम बिहारी समेंले थाना प्रभारी एसपी सक्सेना गांव के सरपंच रामचरण देशमुख श्री कृष्ण लीला फाउंडेशन के प्रमुख शिवम उपाध्याय दैनिक भास्कर के प्रतिनिधि अनिल सोनपुरे पत्रिका के प्रतिनिधि दिलीप पाल के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम की शुरुआत की गई सर्व प्रथम परिसर की साफ सफाई व्यवस्था बेहतर बनाई गई आस पास रहने वाले लोगों को जागरूक किया गया और 11 पौधे लगाए गए जिन पर ट्री गार्ड भी व्यापारी होजेफा की और से निःशुल्क प्रदान किए गए निर्धन परिवार को कंबल वितरण किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि समेंले ने कहा कि श्री कृष्ण लीला फाउंडेशन की ओर से मां लीलाबाई की स्मृति में पौधा रोपण करने और पौधों का पालन पोषण करने हेतु प्रयास कर रहे हैं कंबल वितरण और अन्य सामाजिक कार्यों में भी बहुत पुनीत कार्य किया जा रहा है ग्राम पंचायत जंबाडा की ओर से महापुरुषों के स्थल को जिस तरीके से सजावट की गई है और साफ सफाई की जा रही है यह सिखने वाली बात है थाना प्रभारी एसपी सक्सेना ने कहा कि जब सकारात्मक कार्य गांव में किए जाते हैं तो लोग नशे से दूर रहते हैं और बच्चों में महापुरुषों के प्रति सम्मान अच्छा लगता है शिवाजी महाराज की यह प्रतिमा मन को मोह लेती है उन्होंने सरपंच के कार्य की तारीफ करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया प्रगतिशील व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनिल सोनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब यह परिसर इन पौधों से हरा भरा हो जाएगा तो यहां पर सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जा सकते हैं यह बहुत ही पुनीत काम है जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के प्रमुख सहयोगी यशवंत कुमार चढ़ोकर ने शिवाजी महाराज के देशभक्ति के योगदान पर प्रकाश डाला और श्री कृष्ण लीला फाउंडेशन के सामाजिक सहयोग और जागरूकता अभियानों को भी सराहा कार्यक्रम का संचालन वकील रविंद्र कुमार देशमुख ने किया आभार प्रदर्शन वकील दिलीप सोनी ने किया इस अवसर पर राजेंद्र उपाध्याय आशीष कुमार सोनी सदाराम झरबडे नारायण डोंगरे पर्वत देशमुख रामराव देशमुख धनराज गवाहडे कमलेश अतुलकर सहित अन्य पर्यावरण मित्र मौजूद रहे जय भवानी जय शिवाजी के उत्कर्ष के साथ सारा परिसर गूंज उठा

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!