बैंक ऑफ इंडिया एम्पलाई यूनियन का गठन

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को बैंक ऑफ़ इंडिया एम्पलाइज यूनियन की खंडवा इकाई द्वारा होटल शुभ परिसर, खंडवा में आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें बैंक ऑफ़ इंडिया की खंडवा, होशंगाबाद, हरदा, बैतूल एवं बुरहानपुर जिले की विभिन्न शाखों के साथियों द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई. इंदौर से बैंक ऑफ़ इंडिया, मध्य प्रदेश इकाई के महासचिव U S वर्मा एवं खंडवा इकाई के साथी प्रमोद चतुर्वेदी, साथी श्री कृष्णा बछानिआ, साथी मनोज वाधवा, साथी श्रीकांत शिंदे एवं साथी निलेश भाटी ने अपने उद्बोधन में सभी साथियों से एकजुट होने का आह्वान किया एवं बैंकिंग सेक्टर में आने वाली नई चुनौतियों के बारे में अवगत कराया. खंडवा इकाई के अध्यक्ष प्रमोद चतुर्वेदी जी ने पुरानी कार्यकारिणी समिति को भंग करने की घोषणा की एवं नई कार्यकारिणी समिति के गठन के लिए सभी साथियों की सहमति से महासचिव U S वर्मा जी से नई समिति के गठन की प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया. सभी साथियों ने सर्व सहमति से नई कार्यकारिणी समिति की गठन का समर्थन किया. सर्वानुमति से साथी प्रमोद चतुर्वेदी को पुनः अध्यक्ष एवं साथी श्री कृष्णा बछानिआ को पुनः सचिव चुना गया. साथी मनोज वाधवा जो की आमला टाउन शाखा से आए उन्होंने पूरे कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया और सभी उपस्थित साथियों से अपने उद्बोधन में एकजुट होने का आह्वान किया और यूनियन को मजबूती देने के लिए सभी को एक होकर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया.