E-Paperhttps://aamlatimes.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorized
आवकारी विभाग की कार्यवाही पकड़ी अवैध शराब
आवकारी विभाग ने पकड़ी अवैध शराब

ग्राम खंडारा में अवैध शराब बिक्री को लेकर आई शिकायत के बाद आवकारी विभागों ने त्वरित कार्यवाही की जिलाआवकारी अधिकारी अंशुमन चदार के निर्देशन में आवकारी की टीम ने ग्राम खंडारा में शराब पकड़ी है आवकारी उप निरीक्षक गौरव पांडे ने बताया कि खेडली निवासी सनी पिता रमेश चौहान के द्वारा ग्राम खंडारा में अवैध शराब बेची जा रही थी आवकारी विभाग ने आरोपी सनी चौहान के पास से 5पाव विदेशी मदिरा बरामद कर आवकारी एक्ट की धारा 34(1) क एवं 36 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है विभाग नेआरोपी को चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर संलिप्त पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस कार्यवाही में आवकारी की टीम में उप निरीक्षक गौरव पांडे आरक्षक सतेंद्र सिकरवार नगर सैनिक राहुल गोस्वामी का योगदान रहा।