E-Paperhttps://aamlatimes.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gif

आमला रेलवे टीसी ने कैंटीन मैनेजर के फोन पे पर डलवाए टिकट के पैसे ये कौन सा नियम

रेलवे टीसी ने कैंटीन मैनेजर के फोन पे पर डलवाए टिकट के पैसे

रेलवे के टीसी ने कैंटीन मैनजर के फोन पे पर डलवाए टिकिट बनाने के पैसे रेलवे का यह कौन सा नया कानून लागू हुआ

आमला.कल रात्रि की बात है रेलवे स्टेशन आमला में टिकिट चेकिंग के दौरान एक टीसी ने स्टेशन पर टिकिट गुम हो जाने के कारण एक छात्रा को परेशान करने की नियत से टिकिट के बिना सफर करने के लिए राशि भरने के लिए कहा लेकिन खास बात है कि टीसी ने रेलवे प्रशासन को दी जाने वाली राशि कैंटीन मैनेजर के फोन पे पर डलवाई अब सवाल यह उठता है कि टीसी ने नगद राशि क्यों नही ली या रेलवे के एकाउंट में राशि क्यों नही डलवाई यह एक जाच का विषय है। छात्रा ने बताया कि टीसी को बोला था कि टिकिट गुम हो गई है कही गिर गई है मेरे परिजन आते है मुझे लेने के लिए तो वो आपको जो भी पेनाल्टी है वो दे देंगे पर अडियल टीसी नही माना और वो छात्रा को डराने धमकाने लगा कि तुमको जेल हो जाएगी अभी पैसे नही दिए तो छात्रा ने अपने परिजनों को स्टेशन तो बुलाया था लेकिन टीसी नही माना तो जैसे तैसे छात्रा ने अपने परिजनों से राशि फोन पे पर बुलवाई ओर टीसी को देने को कहा लेकिन टीसी ने छात्रा को रेलवे कैंटीन के मैनेजर के फोन पे पर राशि डालने का दबाव बनाया वही छात्रा ने रेलवे कैंटीन मैनजर के फोन पे पर राशि डाल दी अब सवाल यह उठता है कि टीसी ने किसी बहारी व्यक्ति के खाते में रेलवे प्रशासन को मिलने वाली राशि कैसे डलवाई है क्या उचित पेनाल्टी टीसी ने छात्रा से ली है केटिंग मैनजर ओर टीसी की साठगांठ है। अधिकतर लोग कार्यवाही के डर से ऐसा करते है छात्रा ने अपने परिजनों को घर आकर बताया कि टीसी ने जो राशि ली है वो कैंटीन मैनेजर के एकाउंट में डलवाई है परिजनों ने बताया की इसकी शिकायत रेलवे के जीएम,डीआरएम,को कर टीसी ओर रेलवे मैनेजर पर कारवाई की मांग करेंगे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!