3 दिन ही आ रही तहसीलदार मैडम आमला नहीं हो रही स्थाई तहसीलदार की नियुक्ति
3दिन ही तहसील आ रही तहसीलदार

हफ्ते में 3दिन ही बैठ रही तहसीलदार
आमला में नहीं है 1माह स्थाई तहसीलदार काम काज हो रहे प्रभावित
आम जनता हो रही परेशान
1माह से नहीं है आमला में स्थाई तहसीलदार आमला तहसील बिना तहसीलदार के 1माह हो गया पूर्व तहसीलदार पूनम साहू जो कि मेडिकल छुट्टी पर है उनके जाने के बाद लगभग 1महीने से आमला तहसील को स्थाई तहसीलदार नहीं मिला है अभी जो तहसीलदार रिचा कौरव की पदस्थापना हुई है वो भी सिर्फ हफ्ते में 3दिन अपनी सेवाएं यहां देती है बाकी दिन जिला मुख्यालय पर रहती है आमला तहसील यूं तो पूर्णत तहसील का दर्जा प्राप्त है और अनुभाग भी बना है एडीएम तो स्थाई रूप से बैठते है आमला तहसील के अंतर्गत 68 पंचायत आती है और 25 जनपद क्षेत्र और लगभग 70 हल्के और 70पटवारी हल्का मौजूद हैं लेकिन उसके बाद भी स्थाई तहसीलदार की नियुक्ति न होना समझ से परे है
तहसीलदार के न होने से किसानों और आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है किसानों के कई काम जो तहसील के रहते है वो नहीं हो पा रहे हैं किसानोंऔर नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है