राज्यलोकल न्यूज़
SDM शैलेन्द्र बडोनिया दवारा ली गई समीक्षा बैठक

आज SDM Sir के द्वारा, महिला एवम् बाल विकास विभाग आमला की समीक्षा बैठक ली गई जिसमें परियोजना अधिकारी एवं समस्त सेक्टर पर्यवेक्षक उपस्थित रहे, SDM महोदय द्वारा विभागीय योजनाओं की सेक्टरवार समीक्षा की गई तथा अनामी समीक्षा बैठक में शत प्रतिशत लक्ष्य अनुरूप उपलब्धि हासिल करने निर्देशित किया गया और आगामी कार्यक्रमो के बारे में जानकारी ली गई इसके. बाद phe विभाग की समीक्षा की गई जिसमे कितने काम संचालित हों रहे है कितने पूर्ण है कितने अधूरे है सभी की जानकारी विभाग से ली गई और जहा शिकायत है वहा पर जाकर शिकायत का निराकरण करने निर्देशित किया गया ।